[ad_1]
Rohit Sharma And Virat Kohli Jersey: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था. अब दोनों के रिटायरमेंट को मद्दे नज़र रखते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने BCCI से खास डिमांड करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह सम्मान दिया जाना चाहिए.
दरअसल रैना ने बीसीसीआई के सामने विराट कोहली और रोहित शर्मा के जर्सी नंबर को रिटायर करने की बात कही. भारतीय क्रिकेट बोर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का जर्सी नंबर रिटायर कर चुका है. सचिन का जर्सी नंबर 10 और धोनी का जर्सी नंबर 7 बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया था, जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट में आने वाला कोई भी खिलाड़ी नंबर 7 और 10 की जर्सी नहीं पहन सकेगा. उसी तरह कोहली की जर्सी नंबर 18 रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 को लेकर मांग की.
जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, “बीसीसीआई को विराट कोहली और रोहित शर्मा के सम्मान में जर्सी नंबर 18 और 45 को रिटायर करना चाहिए. उन्होंने टीम के लिए पर्याप्त किया है. कोहली और शर्मा खेल के दिग्गज हैं. युवा खिलाड़ियों को कोई मैच खेलने से पहले उनकी जर्सी नंबर को सम्मान देना चाहिए.”
ऐसा रहा रोहित और विराट का टी20 इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने अपने करियर में 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इन मैचों की 151 पारियों में उन्होंने 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए. रोहित ने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 121* रनों का रहा.
विराट कोहली: विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 125 मैच खेले. इन मैचों की 117 पारियों में उन्होंने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए. कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 122* रनों का रहा.