[ad_1]
Suryakumar Yadav On Being Number One: सूर्यकुमार यादव बीते करीब दो सालों से टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ बने हुए हैं. लेकिन सूर्या को अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में फ्लॉप होते देखा गया है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्या पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. हालांकि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 50* रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. अब सूर्या ने टी20 के नंबर वन बल्लेबाज़ होने पर चुप्पी तोड़ी है
मीडिया से बातचीत करते हुए सूर्या ने कहा, “अगर आप दो सालों से नंबर वन हैं, तो आपको अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी करनी आना चाहिए और टीम की ज़रूरत के हिसाब से गेम चेंज करना चाहिए. यह अच्छी बल्लेबाज़ी को दिखाता है और मैंने यही करने की कोशिश की.”
भारतीय बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “जब विकेट पर पेस नहीं होती, तो वह ताकत लगा पाना मुश्किल होता है और जब कोई आपका खेल अच्छे से पढ़ता हो. इसलिए, उस वक़्त, आपको बहुत स्मार्ट होने की ज़रूरत है कि कैसे आप अपनी पारी बढ़ाएंगे. आपको परिस्थिति के हिसाब से बदलना चाहिए. टीम को उस वक़्त क्या चाहिए और अपने पार्टनर के साथ बात करो जो अंदर है उस वक़्त. अपने आप को शांत करो और फिर पारी आगे ले जाओ.”
अब तक 2024 टी20 विश्व कप में ऐसा रहा सूर्या का प्रदर्शन
न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर सूर्या ने तीन पारियों में बैटिंग की. पहली दो पारियों में वह पूरी तरह फ्लॉप दिखे, लेकिन तीसरी पारी में उन्होंने सूझबूझ भरी बैटिंग की. भारत ने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें सूर्या सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. फिर टीम की अगली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी. पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में सूर्या सिर्फ 07 रन ही स्कोर कर सके थे. हालांकि फिर इसके बाद अमेरिका के खिलाफ मैच में सूर्या ने 50* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-8 में सूर्या वेस्टइंडीज़ की पिचों पर कैसी बैटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें…
IND vs SL: T20 से रोहित-कोहली की होगी छुट्टी? अब वनडे-टेस्ट पर फोकस करेंगे सीनियर प्लेयर्स
[ad_2]
Source link