T20 World Cup 2024 IND vs CAN Team India practice session cancelled Florida due to bad weather conditions

[ad_1]

T20 World Cup 2024 India vs Canada: भारत और कनाडा के बीच शनिवार शाम फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मैच खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया फ्लोरिडा पहुंच गई है. लेकिन यहां आते ही उसका प्रैक्टिस मैच कैंसिल हो गया. फ्लोरिड में इस समय मौसम बहुत ही खराब चल रहा है. कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच कैंसिल हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का यह टी20 विश्व कप 2024 में आखिरी ग्रुप मैच है. इसके बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बोर्ड ने बताया कि भारतीय टीम फ्लोरिडा पहुंच चुकी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक भारत के फ्लोरिडा पहुंचने के बाद उसका प्रैक्टिस सेशन कैंसिल हो गया है. टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन शुक्रवार को तय था. लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे कैंसिल करना पड़ा. मियामी में भारी बारिश हुई है. इसके साथ-साथ लॉडरहिल का इलाका भी प्रभावित हुआ है. भारत को यहीं पर कनाडा के खिलाफ मैच खेलना है.

कनाडा के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मैच –

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पहले मैच में आयरलैंड को हराया. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. भारत ने यूएसए को 7 विकेट से मात दी थी. अब टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से है. भारत और कनाडा के बीच शनिवार रात मैच खेला जाना है.

भारत का सुपर 8 में अफगानिस्तान से पहला मुकाबला –

टीम इंडिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. यहां उसका पहला मैच अफगानिस्तान से है. भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया का एक मैच ऑस्ट्रेलिया से भी है. यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा.

 

https://twitter.com/BCCI/status/1801460090953994423?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

यह भी पढ़ें : IND vs AFG: सुपर 8 में टीम इंडिया से भिड़ेगी अफगानिस्तान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच

[ad_2]

Source link

popularnewsindia.in: Welcome to **Popular News India** - your one-stop destination for an eclectic mix of news, insights, and entertainment. As a passionate enthusiast of various fields, I've brought together a team of like-minded individuals to curate a platform that covers a wide spectrum of topics, all under the banner of popular news india. Our Mission Our mission is simple yet powerful: to keep you informed, engaged, and entertained. We understand that our readers have diverse interests, ranging from the latest developments in sports to the intricacies of global politics, from the glamour of Bollywood to the allure of Hollywood, and from the fast-paced world of breaking news to the exciting opportunities of Stay with us for the latest news on popularnewsindia.in
Related Post