[ad_1]
T20 World Cup 2024 India vs Canada: भारत और कनाडा के बीच शनिवार शाम फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मैच खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया फ्लोरिडा पहुंच गई है. लेकिन यहां आते ही उसका प्रैक्टिस मैच कैंसिल हो गया. फ्लोरिड में इस समय मौसम बहुत ही खराब चल रहा है. कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच कैंसिल हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का यह टी20 विश्व कप 2024 में आखिरी ग्रुप मैच है. इसके बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बोर्ड ने बताया कि भारतीय टीम फ्लोरिडा पहुंच चुकी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक भारत के फ्लोरिडा पहुंचने के बाद उसका प्रैक्टिस सेशन कैंसिल हो गया है. टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन शुक्रवार को तय था. लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे कैंसिल करना पड़ा. मियामी में भारी बारिश हुई है. इसके साथ-साथ लॉडरहिल का इलाका भी प्रभावित हुआ है. भारत को यहीं पर कनाडा के खिलाफ मैच खेलना है.
कनाडा के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मैच –
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पहले मैच में आयरलैंड को हराया. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. भारत ने यूएसए को 7 विकेट से मात दी थी. अब टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से है. भारत और कनाडा के बीच शनिवार रात मैच खेला जाना है.
भारत का सुपर 8 में अफगानिस्तान से पहला मुकाबला –
टीम इंडिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. यहां उसका पहला मैच अफगानिस्तान से है. भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया का एक मैच ऑस्ट्रेलिया से भी है. यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा.
https://twitter.com/BCCI/status/1801460090953994423?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: सुपर 8 में टीम इंडिया से भिड़ेगी अफगानिस्तान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच
[ad_2]
Source link