T20 World Cup 2024 WI vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया. यह मैच गुयाना के गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज ने यह मैच जीत लिया. लेकिन अगर पापुआ न्यू गिनी ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम लिया होता तो यह मैच वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल में पड़ सकता था. इसके साथ निकोलस पूरन जीरो पर आउट हो सकते थे.
क्या है पूरा मामला?
पापुआ न्यू गिनी द्वारा दिए गए छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज एलेई नाओ ने दूसरे ओवर के दूसरी ही गेंद पर टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहे जॉनसन चार्ल्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. सके बाद उन्होंने निकोलस पूरन को भी गेंद पैड पर लगने की अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. पापुआ न्यू गिनी के कप्तान ने डिसिजनल रिव्यू सिस्टम लेने का मौका भी नहीं लिया. बाद में रिप्ले में देखा गया कि गेंद सीधे स्टंप्स ले जाती, अगर डिसिजनल रिव्यू सिस्टम लिया गया होता तो पूरन पवेलियन लौट सकते थे और वेस्टइंडीज का मामला फंस सकता था.
जीवनदान मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने ऐसे बदला अपना रास्ता
पूरन को मिले इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की और वेस्टइंडीज को लक्ष्य का पीछा करने में मजबूती दी. लेकिन पूरन ज्यादा देर टिक न सके और 27 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद पापुआ न्यू गिनी ने दो और विकेट झटके और वेस्टइंडीज को 16 ओवर में 97/5 तक समेट दिया, जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया. अंत में रोस्टन चेस नाबाद 42 रन और आंद्रे रसेल ने भी नाबाद 15 रन की मद्द से शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिला दी.
वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी मैच समरी
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम लगातार विकेट खोती रही. लेकिन सेसे बाऊ ने टीम को संभाला और 43 गेंदों पर 116.27 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए. पापुआ न्यू गिनी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी.
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. इसके चलते वेस्टइंडीज 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 97 रन ही बना सका. लेकिन रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की साझेदारी ने यह मैच वेस्टइंडीज की झोली में डाल दिया. वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए और 6 गेंद रहते 5 विकेट से यह मैच जीत लिया.