New Zealand Players Last T20 World Cup: न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ. टीम ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गंवाए, जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा. केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड सुपर-8 के चरण तक नहीं पहुंच सकी. टीम के बाहर होने के बाद स्टार तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने इस बात को कंफर्म कर दिया कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. लेकिन हम आपको बताएंगे कि बोल्ट के साथ न्यूज़ीलैंड के किन दो खिलाड़ियों के लिए भी यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है.
1- ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को कंफर्म कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप होगा. बोल्ट ने 2024 के टी20 विश्व कप में अब तक तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. बोल्ट ने अब तक अपने करियर में 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 60 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 21.79 की औसत से 81 विकेट चटकाए. टी20 आई में बोल्ट की इकॉनमी 7.75 की रही.
2- केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलमयसन का भी यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. 2024 के विश्व कप में विलियमसन पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. उन्होंने टूर्नामेंट की दो पारियों में बैटिंग की, जिसमें क्रमश: 09 और 01 रन बनाया. 33 साल के विलियमसन इस टी20 विश्व कप के बाद फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. उन्होंने अब तक 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 89 पारियों में बैटिंग करते हुए 33.20 की औसत और 123.22 के स्ट्राइक रेट से 2557 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले.
3- टिम साउदी
न्यूज़ीलैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज टीम साउदी के लिए 2024 का टी20 विश्व कप आखिरी हो सकता है. साउदी इस विश्व कप के बाद फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. 35 साल के साउदी ने अब तक अपने करियर में 125 टी20 इंटनेशनल मुकाबले खेले. इन मैचों की 122 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.59 की औसत से 162 विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान 8.04 की इकॉनमी से रन खर्चे.
ये भी पढ़ें…
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम पर सर्जिकल स्ट्राइक, बाबर से शाहीन तक सबकी सैलरी काटेगी PCB?
На zaim ru вы можете получить займ всего за несколько минут. Срочный микрозайм на карту доступны в любое время. Кредитная карта онлайн получить на выгодных условиях и наслаждайтесь удобством. Не ждите, действуйте! Оформить микрозайм можно без лишних вопросов.
zaim ru