Pakistan Mistake In T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. लगातार शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद पाकिस्तान को बारिश ने बाहर कर दिया. दरअसल पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर थी. टूर्नामेंट का 30वां लीग मैच अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाना था. इस मैच में पाकिस्तान की सारी उम्मीदें आयरलैंड की जीत पर टिकी हुई थीं, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया. इसी बीच हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट की उस ‘बचकानी’ हरकत के बारे में बताएंगे, जिसके चलते टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.
कई फैंस का मानना है कि पाकिस्तान टीम को बारिश ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर किया, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल खुद पाकिस्तान टीम ही अपने खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदार है. टीम को शुरुआती दो मुकाबले गंवाना सबसे ज़्यादा भारी पड़ा. इसी तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कुछ ऐसे बचकाने फैसले लिए, जो टीम के लिए सही साबित नहीं हुए. बोर्ड के फैसलों पर आपको भी हंसी आ जाएगी.
पाकिस्तान बोर्ड की इन गलतियों ने डुबोई टीम की लुटिया
- 2023 में भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. वनडे विश्व कप में भी बाबर आज़म ने पाकिस्तान की कमान संभाली थी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
- बाबर के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया. लेकिन फिर शाहीन अफरीदी को सिर्फ एक सीरीज़ के बाद कप्तानी से हटा दिया गया. शाहीन ने बतौर कप्तान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें टीम को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी.
- अब तुक तो यही बनता था कि बाबर और शाहीन के बाद किसी और खिलाड़ी को व्हाइट बॉल का कप्तान बनाना चाहिए था. लेकिन, पाकिस्तान ने एक बार फिर बाबर आज़म को व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बना दिया गया. टीम बाबर की कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलने आई और ग्रुप स्टेज स्टेज से बाहर होकर चली गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर बाबर कप्तानी से इस्तीफा देंगे या नहीं.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे ही दोबारा कप्तान बना दिया, जिसे पहले वह फेल कप्तान मान चुके थे. पहले बाबर ने इसी के चलते इस्तीफा दिया कि वह बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में फेल रहे, लेकिन अगले वर्ल्ड कप में उन्हें फिर कप्तानी सौंप दी गई. पाकिस्तान बोर्ड की इसी बचकानी हरकत ने टीम की लुटिया डुबो दी.
ये भी पढ़ें…
UGA vs NZ: न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से चटाई धूल, 88 गेंदें रहते जीता मुकाबला