125 Crore Prize Money Distribution: भारतीय टीम ने 29 जून, शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के बाद BCCI ने टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी देने का एलान किया था. यह प्राइज़ मनी पूरी टीम को दी गई है, जिसमें टीम के खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ और रिजर्व प्लेयर्स भी शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी भारतीय खिलाड़ियों के बीच कैसे बांटी जाएगी और इसमें से कितना पैसा टेक्स के रूप में कटेगा.
भारतीय टीम को बीसीसीआई के अलावा आईसीसी ने भी करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी है. तो आइए पहले इस रकम पर टैक्स की बात कर लेते हैं. आज तक की एक रिपोर्ट में बताया गया कि खिलाड़ियों को दो तरह से पैसे दिए जाते हैं. अगर खिलाड़ियों को पैसे उनकी फीस के साथ प्रोफेशनल फीस के रूप में दिए जाते हैं, तो रकम पर 0 प्रतिशत का टीडीएस काट लिया जाएगा. इक रकम पर सेक्शन 194 JB के तहत टीडीएस काटा जाएगा. फिर ये पैसा खिलाड़ियों की इनकम में दिखेगा और आईटीआर में इनकम टैक्स के हिसाब से फैसला होगा.
दूसरी तरफ, अगर यह रकम खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में दी जाती है तो इस पर उस हिसाब से टैक्स लगेगा. प्राइज मनी पर पहले से ही 3 प्रतिशत का टीडीएस काट लिया जाएगा. फिर इस स्थिति में रकम पर 30 फीसद तक टैक्स काटा जाएगा और बाकी बची हुई रकम खिलाड़ियों को दी जाएगी.
कैसे होगा 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का बटवारा?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 125 करोड़ की पुरस्कार राशि को टीम के 15 सदस्यों, 4 रिजर्व खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ के करीब 15 सदस्यों में बांटी जाएगी. इसमें टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को करीब 5-5 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ और बाकी चार रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये की रकम दी जा सकती है.