Indian Cricket Team Open Bus Tour: भारतीय टीम ने लंबे वक़्त बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को खुशी दी. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. रोहित एंड कंपनी बारबाडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 चैंपियन बनी थी. अब टीम इंडिया वापस स्वदेश लौटने के बाद मुंबई में चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ खुली बस का दौरा कर सकती है. इससे पहले 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी एंड कंपनी ने ऐसा किया था.
16 साल पहले जब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था, उस वक़्त धोनी की टीम ने मुंबई में ट्रॉफी के साथ बस परेड की थी. 2007 का टी20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जहां भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि टीम इंडिया 16 साल पुराना नज़ारा दोहरा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि बारबाडोस से लौटने के बाद टीम इंडिया खुली बस पर ट्रॉफी के साथ मुंबई का दौरा कर सकती है. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बारबाडोस में फंस गई थी टीम इंडिया
बता दें कि 2024 टी20 विश्व कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में 29 जून, शनिवार को खेला गया था. खिताबी मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया चक्रवाती तूफान के चलते बारबाडोस में फंस गई थी. हालांकि अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि टीम इंडिया बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट के ज़रिए बारबाडोस से दिल्ली के लिए निकल चुकी है और गुरुवार की सुबह तक दिल्ली पहुंच जाएगी.
भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडीशन 2007 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. फिर इसके बाद मेन इन ब्लू को फॉर्मेट का दूसरा खिताब हासिल करने के लिए 17 सालों का वक़्त लग गया. हालांकि इस बीच भारत ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.