Virat Kohli Out or Not Out IND vs SL: विराट कोहली आमतौर पर रिकॉर्ड तोड़ने और कीर्तिमान रचने के लिए चर्चाओं में आते हैं. मगर इस बार विराट आउट ना दिए जाने और डीआरएस के फैसले के कारण सुर्खियों में आए हैं. यह मामला तब का है जब कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे थे और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दे दिया था. वहीं जब कोहली ने डीआरएस लिया तो पाया गया कि गेंद बल्ले पर लगी है. दूसरी ओर विराट का रिएक्शन बता रहा था कि उन्हें खुद गेंद और बल्ले के कनेक्शन का आभास नहीं हुआ था।
यह घटना भारतीय पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. अकिला धनंजय गेंदबाजी कर रहे थे, जिनके खिलाफ बैकफुट पर जाकर कोहली ने लेग साइड पर शॉट खेलना चाहा, लेकिन उनसे गेंद मिस हो गई. चूंकि कोहली ठीक स्टम्प के सामने खड़े थे, इसलिए अंपायर ने उन्हें LBW आउट देने में देर नहीं लगाई. कोहली ने नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े शुभमन गिल से सलाह मांगकर डीआरएस लिया. मैदान पर मौजूद लोगों में किसी को अंदाजा नहीं था कि गेंद, विराट के बल्ले से टच हुई है. यहां तक कि खुद विराट को भी इसका आभास नहीं था, लेकिन डीआरएस में अल्ट्रा एज में दिखाया गया कि गेंद, बल्ले से टच होकर गई है. इस कारण उन्हें नॉट आउट करार दिया गया.
Controversy Over Virat Kohli’s Wicket: A Closer Look⬇️ #ViratKohli #indvssl #cricket #bcci #sonylivhttps://t.co/SzRz9BNIsz pic.twitter.com/EC5zJ0Nqc9
— sandhu (@TSandhu33164) August 4, 2024
आउट या नॉट आउट
अब सोशल मीडिया पर इस डीआरएस से जुड़े वीडियो और अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने पेश की जा रही हैं. एक तस्वीर में दिखाया गया है कि गेंद और बल्ला एक-दूसरे से दूर थे और उनका कोई कनेक्शन नहीं हुआ था. इसके बावजूद अल्ट्रा एज में स्पाइक का आना बहुत बड़े विवाद का कारण बन गया है. खैर जीवनदान मिलने के बाद भी विराट कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए क्योंकि वो 19 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए.