T20 World Cup 2024: विराट कोहली ऐसे अकेले भारतीय क्रिकेटर बचे थे जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए नहीं पहुंचे थे. स्क्वाड में शामिल अन्य सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. अब कई दिन का ब्रेक लेने के बाद 30 मई को कोहली भी यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि भारतीय टीम 2 जत्थों में यूएसए पहुंची थी. पहले रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी 25 मई को और उनके 2 दिन बाद अन्य खिलाड़ियों ने भी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की फ्लाइट पकड़ ली थी.
विराट कोहली को असल में 25 मई को पहले जत्थे के साथ न्यूयॉर्क पहुंचना था, लेकिन उन्होंने BCCI से आराम के लिए 5 ज्यादा दिन मांगे थे. आईपीएल 2024 में उनकी टीम RCB 22 मई को राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर मैच में हार कर बाहर हो गई थी. ऐसे में 25 मई तक विराट को पहले ही 3 दिन का आराम मिल चुका था. अब आखिरकार वो परिवार और दोस्तों के साथ पर्याप्त समय बिताकर यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर एक फैन द्वारा बनाए गए स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया.
क्या बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेंगे?
बता दें कि वर्ल्ड कप का मेन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम 1 जून को वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश से भिड़ने वाली है. चूंकि विराट कोहली यूएसए नहीं गए थे, इसलिए सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या कोहली इस वॉर्मअप मैच में खेलेंगे. भारत से न्यूयॉर्क के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट की बात करें तो उसे लैंड करने में 15 घंटे से भी अधिक समय लगता है. वहीं बीच में स्टॉप करने वाली फ्लाइट को न्यूयॉर्क तक पहुंचने में 20-25 घंटे तक का समय लगता है. यानी भारतीय समयानुसार 31 मई की शाम को कोहली अमेरिका पहुंच चुके होंगे. ऐसे में उन्हें आराम करने के लिए बहुत कम समय मिलेगा. संभव है कि कोहली को वॉर्म-अप मैच से बाहर रखा जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व प्लेयर्स – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
यह भी पढ़ें:
WATCH: ‘तुम इतने छक्के क्यों…’, पाक क्रिकेटर की महिला फैन ने की सरेआम बेइज्जती, वीडियो वायरल
[ad_2]
View Comments (1)
you will want to hear what Josh had to say when asked if he would advise other people to go: “Absolutely,yes,ラブドール 中出し