Virat Kohli Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश को हराया. भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बना सका. इस तरह भारतीय टीम ने 50 रनों से आसान जीत दर्ज की. भारत के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल
बहरहाल, आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज छक्का लगाया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली गेंद को निकालने के लिए बच्चों की तरह खुद नीचे चले जाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने लगातार पांचवी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज आयरलैंड को हराकर किया था. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. हालांकि, भारत और कनाडा के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. टीम इंडिया ने अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया. अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. वहीं, अब भारतीय टीम अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को भिड़ेंगी.