[ad_1]
Most Player Of The Match For India In T20 World Cup: विराट कोहली ने हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. अब फैंस उनसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. कोहली ने पिछले यानी 2022 के टी20 विश्व कप में कमाल का फॉर्म दिखाया था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. ऐसे ही वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं.
कोहली अब तक कुल सात बार टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस लिस्ट में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन और युवराज ने 3-3 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब जीते हैं. यानी कोहली के अलावा टी20 विश्व कप में किसी दूसरे भारतीय खिलाड़ी ने उनके आधे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी नहीं जीते.
टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
विराट कोहली- 7
रविचंद्रन अश्विन-3
युवराज सिंह-3
आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ज़रिए काफी वक़्त से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी. यह ट्रॉफी धोनी की कप्तानी में आई थी.
इसके अलावा टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब 2007 में जीता था, जो टूर्नामेंट का पहला संस्करण था. टी20 विश्व कप की ट्रॉफी भी धोनी की कप्तानी में ही आई थी.
पिछले टी20 विश्व कप में हाथ लगी थी निराशा
इससे पहले यानी 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]