Asia Cup Final Equation: कोलंबो में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत का स्कोर 47 ओवर के बाद 9 विकेट पर 197 रन है. लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है. अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ हार जाती है तो फिर एशिया कप फाइनल के लिए समीकरण क्या होंगे? क्या इसके बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है?
अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया हारी तो फिर…
दरअसल, अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ हार जाती है तो दाशुन शनाका की टीम के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. जबकि भारत के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स होंगे. वहीं, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा. अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो फिर 4 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका का आमना-सामान होगा.
… तो फिर नेट रन रेट से होगा फैसला
अगर श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है तो 6 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के महज 2 प्वॉइंट्स होंगे. लेकिन अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ हार जाएगी तो फिर क्या होगा… अगर ऐसा हुआ तो फिर भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स होंगे. ऐसी स्थिति में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस शानदार नेट रन रेट का फायदा रोहित शर्मा की टीम को मिल सकता है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल के लिए कौन सी टीम क्वॉलीफाई करती है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला कोलंबो में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-