[ad_1]
MS Dhoni Farmshouse: पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. माही क्रिकेट फैंस के दिलों में राज करते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता. माही के चाहने वाले अपने चहेते क्रिकेटर की निजी लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती. महेन्द्र सिंह धोनी को क्रिकेट के अलावा फ्री टाइम में बाइक चलाना और अपने पालतू कुत्तों के साथ वक्त बिताना पसंद है. लेकिन क्या आप माही के फार्महाउस के बारे में जानते हैं?
महेन्द्र सिंह धोनी के फार्महाउस के अंदर क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेन्द्र सिंह धोनी के फार्महाउस का इंटीरियर शानदार है. साथ ही ऐसा कहा जाता है कि माही की वाइफ साक्षी धोनी ने डिजाइन किया है. इसके अंदर के घरों पर साक्षी धोनी ने बेहतरीन इंटीरियर से चार चांद लगाए. इस फार्महाउस के अंदर के घरों में खूबसूरत नक्काशी की गई है. इन नक्काशियों में तुर्गिश समेत कई अन्य शैलियों को अपनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फार्महाउस में जिम और स्विमिंग पूल समेत तकरीबन सारी आधुनिक सुविधाएं हैं.
https://twitter.com/div_yumm/status/1802250385803084197?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में माही अपने फार्महाउस घूम रहे हैं. लेकिन क्या इस फार्महाउस की कीमत जानते हैं? दरअसल, माही के फार्महाउस की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपए है. लेकिन इस फार्महाउस के अंदर क्या है? पूर्व भारतीय कप्तान के फार्महाउस का नाम कैलाशपति है, इसे उन्होंने साल 2017 में खरीदा था. हालांकि, इस फार्महाउस को तकरीबन 3 साल पहले पूरी तरह व्यवस्थित तरह से बनाया गया. यह माही के घर से तकरीबन 20 मिनट की दूरी है.
[ad_2]