[ad_1]
Gary Kirsten Record as Coach: पाकिस्तान 2009 के बाद से दूसरा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका से है. इस बार पाकिस्तान के वनडे और टी20 हेड कोच गैरी कर्स्टन हैं. जिनका कोचिंग में रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में क्या पाकिस्तान इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हो पाएगा?
पाकिस्तान के वनडे और टी20 हेड कोच हैं गैरी कर्स्टन
मई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की 4 मैचों की टी20 सीरीज से पहले अप्रैल में गैरी कर्स्टन पाकिस्तान के वनडे और टी20 हेड कोच बने. हालांकि इंग्लैंड ने यह सीरीज जीत ली, लेकिन गैरी कर्स्टन टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1792533655434186786?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
गैरी कर्स्टन का कोचिंग करियर
गैरी कर्स्टन साल 2008 में पहली बार टीम इंडिया के कोच बने थे. टीम इंडिया के साथ उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2011 तक था. इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक साउथ अफ्रीका टीम के कोच का पद संभाला. कर्स्टन कई लीग फ्रेंचाइजी के हेड कोच भी रह चुके हैं. इनमें दिल्ली डेयरडेविल्स, होबार्ट हरिकेंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स शामिल हैं.
गैरी कर्स्टन का कोचिंग रिकॉर्ड
- 2008-2011
गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे. इस दौरान टीम इंडिया ने 32 टेस्ट मैचों में से 16 जीते और 11 मैच ड्रॉ या टाई रहे. इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा. 89 वनडे मैचों में से उन्होंने 55 मैच जीते, एक मैच टाई रहा और 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. वनडे में उनका जीत प्रतिशत 64.77 प्रतिशत रहा. 18 टी20 मैचों में से उन्होंने 9 मैच जीते. टी20 में भी उनका जीत प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा. - 2011-2013
गैरी कर्स्टन 2011 से 2013 तक साउथ अफ्रीकी टीम के हेड कोच थे. उनकी कोचिंग में साउथ अफ्रीकी टीम ने 19 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उसने 12 जीते और 5 मैच टाई रहे. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 34 मैच खेले. जिसमें उसने 15 जीते, एक मैच टाई रहा और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. 21 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीकी ने 11 जीते और एक मैच टाई रहा. - 2014-2015
गैरी कर्स्टन 2014 से 2015 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के हेड कोच थे. इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने 28 मैच खेले. इनमें से दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7 मैच जीते और एक मैच टाई रहा. - 2018-2019
गैरी कर्स्टन 2018 से 2019 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स ने 28 मैच खेले, जिसमें से बेंगलुरु ने 11 जीते और एक मैच टाई रहा. - 2022-2024
गैरी कर्स्टन 2022 से 2024 तक गुजरात टाइटन्स के हेड कोच थे. इस दौरान टाइटन्स ने 45 मैच खेले, जिनमें से गुजरात ने 28 जीते.
यह भी पढ़ें:
Watch: आउट थे पूरन, लिया होता DRS तो PNG कर देती T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर
[ad_2]