Younis Khan On Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का विराट कोहली पर बयान तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर संशय की स्थिति कायम है. बीसीसीआई का कहना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी खतरों के मद्देनजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम नहीं जाएगी. बहरहाल, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान का विराट कोहली पर बड़ा बयान आया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने न्यूज24 स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में अपनी बात रखी. यूनुस खान ने कहा कि विराट कोहली को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए, यह हमारी भी इच्छा है. मुझे लगता है कि कोहली के करियर में केवल एक चीज बची है, वह है पाकिस्तान का दौरा करना और पाकिस्तान में बेहतरीन प्रदर्शन करना. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाती है या नहीं… लेकिन इस बात अटकलों का बाजार गर्म है.
इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2107 में खेला गया था. तब इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. सरफराज अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में भारत को हारकर टाइटल अपने नाम किया था. इस तरह पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीता. बहरहाल, अब पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए तैयार है.
बताते चलें कि पिछले दिनों भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.