Azam Khan CPL 2024 VIDEO: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मुकाबले के दौरान बड़ा हादसा टल गया. गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बैटर आजम खान चोटिल हो गए. लेकिन अहम बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. आजम बैटिंग के दौरान गर्दन पर एक गेंद लगने की वजह से बुरी तरह चोटिल हुए. वे गेंद लगने के बाद तुरंत नीचे बैठ गए. आजम इस मुकाबले में महज 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शमार स्प्रिंगर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
दरअसल एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का गुयाना अमेजन वॉरियर्स से मुकाबला हुआ. इस मैच में एंटीगुआ ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में गुयाना ने 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस मुकाबले के दौरान गुयाना के लिए आजम खान नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. वहीं एंटीगुआ की तरफ से 12वां ओवर शामर कर रहे थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद इतनी घातक थी कि आजम की गर्दन पर जा लगी. इस बाउंसर की वजह से आजम चोटिल हो गए और तुरंत नीचे बैठ गए. उन्होंने गर्दन को दर्द की वजह से पकड़ लिया. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. आजम 9 रन बनाकर आउट हो गए.
एंटीगुआ ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए. इस दौरान फखर जामन ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कोफी जेम्स ने 37 रन बनाए. जबकि इमाद वसीम ने 21 गेंदों में 40 रन बना डाले. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके जवाब में गुयाना ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शाई होप ने 41 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंदों में 32 रनबनाए. टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 31, 2024