[ad_1]
World Cup 2023 Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत के विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 85 रनों की पारी खेली. कोहली के आउट होने के बाद स्टेडियम में दिलचस्प नजारा देखने को मिला. उनके हजारों फैंस ने खड़े होकर कोहली का सम्मान किया. इसके साथ-साथ कोहली के नाम के नारे भी लगाए गए. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दरअसल एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौटते दिख रहे हैं. कोहली के एक फैन ने उनका वीडियो मोबाइल से बनाया है. स्टेडियम में फैंस कोहली के नाम के नारे लगा रहे हैं और बहुत सारे फैंस ने खड़े होकर उनका सम्मान किया. इस तरह के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. इसके जवाब में 41.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कोहली के साथ-साथ केएल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने 115 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 97 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जीरो पर आउट हुए थे. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए.
भारत ने विश्व कप 2023 की जीत के साथ शुरुआत की है. उसका अगला मैच अफगानिस्तान से है, जो कि 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा.
Almost 5Mins+ standing ovation 🫡🙏🏻 pic.twitter.com/KO5aPWdUGJ
— 𝘿 (@DilipVK18) October 8, 2023
यह भी पढ़ें : VIDEO: ऑस्ट्रेलिया ने कैच नहीं मैच छोड़ा, टीम इंडिया के खिलाफ ये था मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
[ad_2]