[ad_1]
Team India Victory Parade: टीम इंडिया का प्लेन शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. उसके बाद भारतीय खिलाड़ी बस में सवार होकर मरीन ड्राइव पहुंच गए हैं, जहां टीम एक ओपन बस में बैठ कर विक्ट्री परेड की शुरुआत करेगी. मगर मरीन ड्राइव का हाल फिलहाल ऐसा है कि वहां भीड़ के कारण सड़क को देख पाना भी बहुत मुश्किल है. बता दें कि इसी भीड़ से गुजरते हुए भारतीय टीम एक ओपन बस में वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी. इस विक्ट्री परेड की शुरुआत नरीमन प्वाइंट से होगी जो वानखेड़े स्टेडियम से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
एक तरफ पानी, तो दूसरी ओर भीड़ का समंदर
मरीन ड्राइव के नजारे अभी ऐसे हैं कि एक तरफ पानी का समंदर है तो सड़कों पर भीड़ का समंदर बन चुका है. दोपहर के समय जब तस्वीरें सामने आईं तब सड़कों पर बहुत कम भीड़ थी, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलती गई वैसे-वैसे लोगों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. हालांकि सड़कों पर पुलिस बल तैनात है लेकिन इस भीड़ से यातायात भी बहुत प्रभावित हुआ है. बता दें कि DCP प्रवीण मुंडे ने लोगों से आग्रह किया था कि वे शाम 4:30 बजे से पहले आएं और सैर करने वाली जगह पर इकट्ठा हो जाएं. मगर यहां भीड़ इतनी हो गई है कि सैर करने वाला क्षेत्र ही नहीं सड़क के दूसरे छोर तक भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है.
5 बजे शुरू होनी थी विक्ट्री परेड
बता दें कि कल रोहित शर्मा और BCCI सचिव जय शाह ने ‘X’ के माध्यम से बताया था कि विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव पर शाम 5 बजे शुरू होगी. मगर भारतीय टीम शेड्यूल से बहुत लेट है और अब तक करीब ढाई घंटे ज्यादा बीत जाने तक भी विक्ट्री परेड शुरू नहीं हो सकी है. कुछ देर पहले वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव पर बारिश भी हुई थी जिससे वहां का मौसम खुशनुमा हो गया है.
Not an empty spot on the ground! Our heroes are getting the welcome they deserve! 🥹💙 pic.twitter.com/AK53jYjrjI
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) July 4, 2024
This is insane 🥺😱
Marine Drive is filled with people kilometers long 😳#IndianCricketTeam #VictoryParade pic.twitter.com/yKTbWl8jGK
— Pikkkk (@Pikkkkkss) July 4, 2024
This is insane 🥺😱
Marine Drive is filled with people kilometers long 😳#IndianCricketTeam #VictoryParade pic.twitter.com/yKTbWl8jGK
— Pikkkk (@Pikkkkkss) July 4, 2024
#WATCH | Mumbai: A massive sea of people covers every inch of Marine Drive as fans cheer on and await Team India’s arrival.
The team will have a victory parade shortly, to celebrate their #T20WorldCup2024 victory. pic.twitter.com/oibKAzzhZc
— ANI (@ANI) July 4, 2024
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link