[ad_1]
Asitha Fernando IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम में बदलाव किया है. टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में असिथा फर्नांडो को मौका दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. राइट आर्म मीडिया फास्ट बॉलर फर्नांडो डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. इसके साथ-साथ श्रीलंका के लिए 3 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
चमीरा पिछले महीने श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. चमीरा को चोट के बावजूद टीम में जगह मिली थी. लेकिन अभी वे रिकवरी मोड में है. अब उनकी जगह फर्नांडो को जगह मिली है. फर्नांडो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे.
घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं फर्नांडो –
फर्नांडो श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2022 में टी20 डेब्यू किया था. फर्नांडो श्रीलंका के लिए 3 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें 2 विकेट लिए हैं. वहीं 7 वनडे मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. फर्नांडो 51 घरेलू मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं. उनका इस दौरान एक मैच में 8 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
ये रहा भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल –
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकल में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को आयोजित होगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मैच कोलंबो में आयोजित होंगे.
🚨 Dushmantha Chameera is still recovering from a bronchitis and respiratory infection he contracted, and hence will not be part of the T20I series.
Asitha Fernando joins the squad in place of Chameera. #SLvIND pic.twitter.com/U8KPEfn2TK
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 24, 2024